रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में यहां जो काम अभी तक प्रशासन नहीं कर पाया, उसे हाथी डगर निवासी सिख समुदाय के युवक़ गुरचरण सिंह सोनू और निर्मल सिंह कर रहे हैं। कड़ी धूप में पीरुमदारा मुख्य मार्ग स्थित दुकानों, आवासीय कालोनियों, गुरुद्वारा साहिब, कठिया पुल मार्ग स्थित दर्जनों घरों को सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइज किया जा रहा है। इनका कहना है कि जहां तक संभव हो सकेगा वह पीरुमदारा की समस्त आवासीय कालोनियों को सैनिटाइज करने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि पीरुमदारा के तीन किलोमीटर के दायरे में दर्जनों कॉलोनियां बसी हुई हैं। और इन कालोनियों में करीबन हज़ार से अधिक परिवारों के निवास करने का अनुमान है।