देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बर

उत्तराखंड रोडवेज ने स्थगित की अपनी प्रस्तावित हड़ताल।

ख़बर को सुनें

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद को एक बार फिर शासन से आश्वासन मिलने के बाद परिषद ने मंगलवार मध्य रात्रि से प्रस्तावित हड़ताल को टाल दिया है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के निर्देश पर रोडवेज के एमडी रनवीर सिंह चौहान ने परिषद के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की एमडी ने कहा कि शासन ने 10 करोड़ रूपये देने का जीओ जारी कर दिया है, इसकी उपलब्धता होते ही लंबित वेतन जारी कर दिया जाएगा। एसीपी का लाभ देने और तकनीकी कर्मचारियों का वेतन विवाद हल करने पर भी सहमति। बनी है। कई महत्वपूर्ण विषयों को परिवहन बोर्ड में रखा जाएगा। इन मांगों पर भी आश्वासन मिला-
सरकार से 10 करोड़ रुपये मिलने पर वेतन का भुगतान।
कंडक्टर और तकनीकी स्टाफ का रात्रि भत्ता 150 रूपये
खर्च घटाने के लिए सभी डिपो से स्टाफ कारें हटाई जाएंगी।
मृतक आश्रित कोटे में भर्ती और विशेष श्रेणी के नियमितीकरण किए जाने पर भी विचार होगा।
बसों का बेडा बढाने के लिए हर महीने खरीदी जाएंगी 25 नई बसें।
पूरी सेवा में एक्सीडेंट न होने पर ड्राइवर को एक लाख का ईनाम।

अनुबंधित बसों में डीजल चोरी के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा। पहली बार में एक लाख रूपये जुर्माना, दूसरी बार कांट्रैक्ट खत्म किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button