कोरोना वायरस ने उत्तराखण्ड़ में भी दस्तक दे दी है, एक आईएफएस अधिकारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कोरोना वायरस की दस्तक से सरकार के आदेशानुसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय के नैनीताल, अल्मोड़ा, और भीमताल सहित महादेवी वर्मा सृजन पीठ रामगढ़ में सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई कार्यशाला, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, या संगोष्ठी इत्यादि 31 मार्च तक पूर्ण रूप से स्थगित कर दी गयी हैं, साथ ही शासनादेश पर सभी छात्रावास भी 17 मार्च तक खाली करवाये जाएंगे। केवल वही शोधकार्य कर रहे छात्र अपने संकायाध्यक्ष से अनुमति लेकर छात्रावास में रह सकेंगे जिनकी प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी है। कॉलेज में सभी विद्यार्थियों का प्रवेश भी स्थगित कर दिया गया है।