Home अपना उत्तराखंड देहरादून मौसम ने आज फिर बदली करवट, देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों...

मौसम ने आज फिर बदली करवट, देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश।

652
SHARE
उत्तराखंड में आज एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है, होली के दिन जहां प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में चटक धूप खिली रही, वहीं आज एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली। राजधानी देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे, और दिन में 12 बजे बाद हल्की बारिश शुरू हो गई।
वहीं अल्मोड़ा, नैनीताल में भी बादल छाए रहे, और वहां भी हल्की बारिश शुरू हो चुकी है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में आज तड़के बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, घांघरिया के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की सूचना है।
मौसम की इस आंख मिचौली के बीच एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है,  हल्की बारिश से एक बार फिर ठंड में इजाफा हुआ है।