मंगलवार को हल्द्वानी में होली की मस्ती के बीच दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ।
हल्द्वानी के अम्बेडकर नगर में हुई इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, अम्बेडकर नगर में मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे होली खेलने के दौरान एक पक्ष के युवक का मोबाइल दूसरे युवक का हाथ लगकर नीचे गिर गया। इसको लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए।
दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने कोतवाली घेर ली और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरे पक्ष ने मंगल पड़ाव चौकी घेर ली। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।