Home अपना उत्तराखंड देहरादून आज बारिश से राहत के आसार, लेकिन ठंड है बरकरार।

आज बारिश से राहत के आसार, लेकिन ठंड है बरकरार।

732
SHARE

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिन जमकर बारिश और बर्फबारी हुई। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में ठंड फिर बढ़ गई है। बारिश और ठंड का सीजन लंबा खींचने से लोगों को कई दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आज से लोगों को इससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को भी राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है। हालांकि बारिश और बर्फबारी कम हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी से राहत मिल सकती है। कई इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

राजधानी दून और आसपास के इलाकों में कई जगह बादल छाये रह सकते हैं। दिन में धूप खिली रह सकती है, जिससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है।