Home अपना उत्तराखंड हरिद्वार रूड़की- शादी समारोह में युवकों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों सहित हथियारों...

रूड़की- शादी समारोह में युवकों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों सहित हथियारों से भी किया एक-दूसरे पर हमला।

609
SHARE
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खाना खा रहे कुछ युवक आपस में ही भिड़ गए, युवकों के बीच हुई मामूली कहा सुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। जिसके बाद दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले।
शनिवार दोपहर रामपुर गाँव में शादी समारोह में कुछ युवक खाना खा रहे थे, इसी दौरान युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और युवक आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौके पर लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर पहुंच गए और दोनो पक्षों में खूनी जंग छिड़ गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को बामुश्किल शान्त कराया। इस खूनी जंग में एक पक्ष के दो युवक और दूसरे पक्ष के एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज रुड़की के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। गाँव में दोनों तरफ से तनाव का माहौल बना हुआ है। युवकों में विवाद किस बात को लेकर हुआ इसका पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।