उत्तराखण्ड़ में राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। देहरादून में सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, जिससे एक बार फिर ठंड लौट आई है, और लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए हैं। हालांकि बीच में कुछ दिन लगातार पडी कड़क धूप से मौसम में गर्माहट आ गई थी। लेकिन सुबह से हो रही बारिश से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 7 जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने का अनुमान है। कुछ हिस्सों में ओले गिरने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी मौसम खराब रहने की आशंका जताई है।
चारधाम समेत ऊंची चोटियों और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय पर गुरुवार को हुई बर्फबारी से सर्दी बढ़ गई है। आज सुबह से लगभग सभी मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। गैरसैंण में बारिश के साथ ही कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठंड बढ़ गई है।