Home अंतर्राष्ट्रीय भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के...

भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह।

857
SHARE

भारतीय महिला टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। पहला सेमीफाइनल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया है।सिडनी में बारिश थमी नहीं और भारत को अपने ग्रुप में टॉप पर होने का फायदा मिला। पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना था, लेकिन सिड़नी में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका जिससे मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। साल 2018 में भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची थी, लेकिन उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा।