Home अपना उत्तराखंड देहरादून राज्य में आज से ई-चालान व्यवस्था लागू।

राज्य में आज से ई-चालान व्यवस्था लागू।

847
SHARE
उत्तराखण्ड़ में आज से ई- चालान व्यवस्था लागू हो गई है, अक्सर वाहन चलाते समय लोग कुछ न कुछ गलती कर बैठते हैं, जिसके लिए उन्हें चालान भरना पड़ता है। पुलिस चालान चिट या रसीद के जरिए नगद चालान भरवाती थी या कोर्ट के जरिए चालान भरना होता था, लेकिन ई-चालान लागू होने से अब इन सभी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
प्रदेश के सभी जिलों में आज से ई-चालान व्यवस्था लागू हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की 11 इंटरसेप्टर और आठ क्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। ट्रैफिक निदेशालय कई माह से प्रदेश में ई-चालान व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है।बैंक के सहयोग से निदेशालय को आधुनिक तकनीक की 1200 मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं,जिनमें डेबिट कार्ड से मौके पर जुर्माना भुगतने की सुविधा है।