देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बरमौसम

प्रदेश में कल से फिर हो सकती है बारिश।

ख़बर को सुनें

प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में कमी आई है, भले ही फरवरी का महीना खत्म होने को है, लेकिन उत्तराखंड में बार-बार सर्दी लौटकर आ रही है। गुरुवार को राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बादल छाए रहे। केदारनाथ, उत्तरकाशी सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में सुबह से हल्के बादल छाए रहे। हालांकि  दोपहर होते-होते कई इलाकों में धूप खिल गई थी।

 

वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर 28 फरवरी से प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 29 फरवरी को राज्य के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि एक मार्च को भी कुछ-कुछ जगह बारिश की सम्भावना है, साथ ही 2500 मीटर तक बर्फ़बारी होने की संभावना जतायी गयी है।

Related Articles

Back to top button