Home अपना उत्तराखंड देहरादून प्रदेश में कल से फिर हो सकती है बारिश।

प्रदेश में कल से फिर हो सकती है बारिश।

728
SHARE

प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में कमी आई है, भले ही फरवरी का महीना खत्म होने को है, लेकिन उत्तराखंड में बार-बार सर्दी लौटकर आ रही है। गुरुवार को राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बादल छाए रहे। केदारनाथ, उत्तरकाशी सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में सुबह से हल्के बादल छाए रहे। हालांकि  दोपहर होते-होते कई इलाकों में धूप खिल गई थी।

 

वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर 28 फरवरी से प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 29 फरवरी को राज्य के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि एक मार्च को भी कुछ-कुछ जगह बारिश की सम्भावना है, साथ ही 2500 मीटर तक बर्फ़बारी होने की संभावना जतायी गयी है।