न्यूजीलैंड-भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा के बिना ही मैदान में उतरी है।
यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस चैंपियनशिप में विराट सेना अभी टॉप पर बरकरार है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम आज ऋषभ पंत के साथ उतरी है। जबकि रविन्द्र जडेजा आज के मैच में अंतिम एकादश से बाहर है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मैदान पर संघर्ष करती हुई नजर आ रही है, भारत युवा पृथ्वी शॉ के साथ ही कप्तान विराट कोहली व चेतेश्वर पुजारा के विकेट भी गंवा चुका है। मैच के पांचवे ओवर में ही भारत को पहला झटका लग गया था, पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। लंच ब्रेक तक भारत ने 28 ओवर खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए है, आजिंक्य रहाणे व मयंक अग्रवाल भारतीय पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा।