
बीसीसीआई ने मंगलवार को आईपीएल 2020 के पूरे कार्यक्रम का एलान कर दिया है।आईपीएल सीजन-13 की शुरुवात 29 मार्च को होगी,जबकि फाइनल 24 मई को खेला जाएगा। आइपीएल 2020 के उद्घाटन मुकाबले में इस लीग के इतिहास की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने होंगी। चार बार की आइपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स 29 मार्च को उद्घाटन मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेलेंगी। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने इस सत्र में अपना दूसरा घर गुवाहाटी को बनाया है।
गुवाहाटी इस सत्र में दो मुकाबलों की मेजबानी करेगा। यह दो मुकाबले पांच अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और नौ अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होंगे। आइपीएल में इस सत्र में शनिवार को जरूर दो मैच नहीं होंगे,जिसकी वजह से टूर्नामेंट 57 दिन तक खिंच गया है। लेकिन रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 56 लीग मैच होंगे। इन सभी मैचों का शेड्यूल बीसीसीआइ ने जारी कर दिया है, जबकि क्वालीफायर मैच कब और कहां होंगे इस पर बीसीसीआइ ने अभी खुलासा नहीं किया है।