Home अपना उत्तराखंड नैनीताल पत्रकार से मारपीट करना दारोगा को पड़ा भारी।

पत्रकार से मारपीट करना दारोगा को पड़ा भारी।

585
SHARE

हल्द्वानी में दरोगा को पिथौरागढ़ के पत्रकार के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया, एसएसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है।साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। पत्रकार के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले दरोगा के खिलाफ आज सुबह से पत्रकार धरने पर बैठ गए, और आरोपी दरोगा को निलंबित करने की मांग की, पत्रकारों के धरना औऱ विरोध को देखते हुए एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने आरोपी दरोगा विजयपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ बेरीनाग से पत्रकार सुधीर राठौर 15 फरवरी को अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे, जिसके बाद देर शाम वह परिवार समेत हल्दवानी आ गए। यहां रात को होटल में पुलिस ने चेकिंग के नाम पर उनसे मारपीट व गाली-गलौच की और अपने साथ कोतवाली ले गए। परिजनों द्वारा संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद शिकायत डीआईजी से भी की गई। और नाराज परिजन व सभी पत्रकार कोतवाली में धरने पर बैठ गए। एसएसपी ने अब आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया जिसके बाद पत्रकारों ने अपना धरना समाप्त किया।