Home अपना उत्तराखंड देहरादून मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद सिंचाई विभाग के तीन इंजीनियर निलंबित,...

मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद सिंचाई विभाग के तीन इंजीनियर निलंबित, कुंभ कार्य मेें लापरवाही का है आरोप।

949
SHARE
उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूरे करने के निर्देश दिए थे, साथ ही कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी भी जताई थी। काम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद महाकुंभ के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सिंचाई विभाग के तीन इंजीनियरों को शासन ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। सिंचाई विभाग ने तीनों को अलग-अलग कार्यालयों से अटैच किया है।

हरिद्वार में कुंभ मेले के निर्माण कार्य के टेंडरों में कई अनियमितताएं मिलने पर एससी शरद श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। उन्हें सिंचाई कार्य मंडल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। उनके कार्यकाल में जारी टेंडरों की शासन ने जांच कराई तो पाया गया कि निर्माण कार्य धीमा हुआ और गुणवत्ता भी प्रभावित हुई।

वहीं, एक्सईएन पुरुषोत्तम, सिंचाई खंड हरिद्वार को कार्यों को टुकड़ों में बांटने, गुणवत्ता की नियमित जांच न करने और कार्य की धीमी प्रगति के आधार पर निलंबित किया गया है। पुरुषोत्तम के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। उन्हें सिंचाई खंड हरिद्वार से अटैच किया गया है।

उधर, शासन ने टेंडर समय से पहले खोलने के आरोप में सिंचाई कार्य पुनर्वास मंडल ऋषिकेश, प्रेम सिंह पंवार को निलंबित किया है। उन्हें 26 दिसंबर 2019 को सिंचाई कार्य मंडल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। पंवार को प्रमुख अभियंता कार्यालय सिंचाई विभाग में अटैच किया गया है। सिंचाई सचिव डॉ.भूपिंदर कौर औलख ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।