ऑलवेदर रोड बनने से उत्तराखण्ड़ के चारधामों को जोड़ने वाली सड़कें भले ही चौड़ी हो रही हैं, लेकिन यह निर्माण कार्य उत्तराखण्ड के लोगों के लिए मुसीबत भी बन रहा है, आने वाले समय में भी यह बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। कल शाम पांच बजे करीब बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण ध्वस्त हो गया। भूस्खलन से तीन मकान जमींदोज हो गए जबकि तीन वाहन मलबे में दब गए।
ऑलवेदर रोड के तहत बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे नगर पंचायत नंदप्रयाग के झूलाबगड़ वार्ड के पास पहाड़ी से कटिंग की जा रही थी, कि तभी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा बदरीनाथ हाईवे पर आ गिरा और हाईवे 50 मीटर तक ध्वस्त हो गया।
वहीं एनएच के नीचे बने पर्यावरण मित्रों के तीन मकान भी जमींदोज हो गए, जबकि एक मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास भूस्खलन होने से नंदप्रयाग देवखाल मोटर मार्ग बंद हो गया। जिससे करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का मार्ग बंद हो गया है।मौके पर काम कर रही एक एलएनटी मशीन मलबे के नीचे दब गई जबकि चालक ने भागकर जान बचाई।