नैनीताल में आज सुबह-सुबह मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। नैनीताल के स्टॉफ हाउस में हनुमान मन्दिर के पास एक नाले में नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया। आज सुबह लगभग सात बजे राशिद अली, शांति देवी, रमेेश चंद्र को इधर से गुजरते हुए नाले से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।इन तीनों ने बच्चे की रोने की आवाज़ सुनते ही तुरंत नाले से बच्ची को बाहर निकाल कर नैनीताल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नवजात नग्न अवस्था मे नैनीताल की कड़कड़ाती ठंड में नाले में पड़ी थी। नवजात बच्ची को सुबह तड़के ही पैदा हुआ बताया जा रहा है, जिसे जन्म के तुरंत बाद ही नाले में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। नवजात बच्चे की गर्भनाल भी उसके पेट पर मौजूद है, बच्ची का पूरा शरीर नीला पड़ चुका है, और शरीर मे कई जगह चोट के निशान भी पड़े हुए हैं।फिलहाल बीडी पांडेय अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है और ऑक्सिजन भी लगाई गई है। नैनीताल में ये पहला मामला नही है, इससे पहले भी जिला सत्र के समीप एक नवजात को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था, लेकिन उस बच्चे का रेस्क्यू नहीं हो पाया था।