Home अपना उत्तराखंड उधम सिंह नगर यहां फेरों से पहले किसी और के साथ फरार हो गई दुल्हन।

यहां फेरों से पहले किसी और के साथ फरार हो गई दुल्हन।

806
SHARE

राजस्थान से एक परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए उत्तराखण्ड के काशीपुर पहुंचा लेकिन फेरों से पहले ही दुल्हन वहां से फरार हो गई। दुल्हन के पिता की सूचना पर पुलिस ने तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

काशीपुर निवासी एक व्यक्ति के सबसे छोटे बेटे की शादी राजस्थान निवासी युवती के साथ दो फरवरी को तय हुई थी। शादी के लिए दुल्हन का परिवार काशीपुर आ गया था। दुल्हन का परिवार आईटीआई थाना क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में रुका था। तय कार्यक्रम के अनुसार एक फरवरी को रिंग सेरेमनी और महिला संगीत का कार्यक्रम था। अगले दिन शाम को बारात आनी थी। इसको लेकर वर पक्ष के लोग बारात चढ़त की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच दुल्हन रिसॉर्ट से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी दुल्हन का पता नहीं चला तो सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार, पता चला है कि युवती किसी अन्य युवक के संपर्क में थी। रहस्यमय ढंग से लापता होने से ऐन पहले वह रिसॉर्ट में ही झूला-झूल रही थी। जब तक वह पकड़ में नहीं आती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।लड़की की इस हरकत से लड़की के घरवाले भी परेशान हैं, मामले की सच्चाई पता चलने पर दुल्हन का परिवार रात में ही वापस लौट गया।