उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले से स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है, यहां खटीमा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है, जिसमें 20 बच्चों के घायल होने की खबर है, सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार आश्रम पद्धति स्कूल अमाऊ से शैक्षिक भ्रमण के लिए बच्चे लोहियाहेड गए थे, वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मार्ग पर चेकिंग चल रही थी चालान से बचने के लिए ट्राली चालक सीधे रास्ते की बजाय जंगल के रास्ते बच्चों को लेकर जा रहा था इस दौरान स्कूली बच्चों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लालकोठी के समीप जंगल में पलट गई, हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हुए हैं।