Home अपना उत्तराखंड उधम सिंह नगर द्वाराहाट के मनोज व उसके दोस्त राजीव की रुद्रपुर में मौत।

द्वाराहाट के मनोज व उसके दोस्त राजीव की रुद्रपुर में मौत।

3774
SHARE

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में शहर के सिंह कॉलोनी स्थित रेलवे क्रासिंग पर दो युवकों के शव बरामद हुए हैं। रेलवे कॉलोनी गार्ड़ सुबह पटरी के पास घूमने गया तो इस दौरान उसे क्रासिंग पर दो युवकों की कटी हुई लाश दिखी उसने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंंची पुलिस को गार्ड ने बताया कि रात 9 बजे के आस-पास उसने दोनों युवकों को रेलवे ट्रैक के पास स्कूटी खड़ी कर आगे जाते हुए देखा था।मृतकों के जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो पाई है। 24 साल का मनोज असगोली, द्वाराहाट का रहने वाला था, जबकि
राजीव रम्पुरा वार्ड नं-4 का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि दोनों वीडियोग्राफी का काम करते थे और थापर कॉलोनी में किराए में रहते थे। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है। जिसके बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच आत्महत्या या दुर्घटना दोनों पहलुओं से कर रही है।