Home खास ख़बर इस कॉलेज ने बुर्के पर लगाई पाबंदी।

इस कॉलेज ने बुर्के पर लगाई पाबंदी।

668
SHARE

आमतौर पर कई कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू होता है, और कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड़ का पालन करना अनिवार्य होता है, ड्रेस कोड़ का पालन न करने वालों के लिए कॉलेज प्रशासन के नियमों के तहत सजा का भी प्रावधान होता है।लेकिन बिहार की राजधानी पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज ने एक अजीबो-गरीब नियम लागू किया है। यहां बुर्के पर पाबंदी लगाई गई है। इस महिला कॉलेज में पिछले दो दिनों से एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें साफतौर पर लिखा हुआ है कि शनिवार छोड़कर सभी छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा।
कॉलेज परिसर और कक्षा के अंदर भी बुर्का वर्जित है। यदि छात्राएं नियमों का पालन नहीं करेंगी तो उन्हें जुर्माने के तौर पर 250 रुपये देने होंगे। इस सर्कुलर पर बहुत सारी छात्राओं ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आखिर कॉलेज को बुर्के से क्या परेशानी है। ये नियम थोपने वाली बात है।
मामले पर कॉलेज की प्राचार्या का कहना है कि छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए हम इस नियम को लाए हैं। उन्हें शुक्रवार तक ड्रेस कोड में आना है। हालांकि शनिवार को वह अन्य ड्रेस में आ सकती हैं। कॉलेज का ड्रेस कोड तय है उन्हें इसका पालन करना चाहिए।
वहीं कुछ मौलानाओं ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यदि पाबंदी लगी है तो इसका विरोध किया जाएगा। जेडी वूमेंस कॉलेज का यह कदम गलत है। इससे प्राचार्या की मानसिकता का पता चलता है। उनका आरोप है कि एक खास तबके को निशाना बनाया जा रहा है। यह समाज को तोड़ने वाला कदम है।