Home खास ख़बर दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, ऋषभ पंत दूसरे...

दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, ऋषभ पंत दूसरे वनडे से बाहर।

558
SHARE
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। मुंबई में खेले गए पहले वन-डे में सिर पर बाउंसर लगने के बाद ऋषभ पंत दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। इसके पहले यह खबर आई थी कि वह टीम के साथ राजकोट नहीं जा रहे हैं।फिलहाल भारतीय विकेटकीपर की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पहले एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के हेलमेट में गेंद लग गई थी, जिससे वह दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करने नहीं उतरे थे। सामान्य तौर पर जिस खिलाड़ी को सिर में गेंद लगती है, उसे 24 घंटे तक निगरानी में रखा जाता है। पंत की अनुपस्थिति में के. एल. राहुल ने विकेटकीपिंग की तो मनीष पांडे पंत की जगह क्षेत्ररक्षण के लिए उतरे थे।
दूसरे एकदिवसीय में एक बार फिर पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के एल राहुल को करनी पड़ सकती है, क्योंकि भारतीय टीम के 16 सदस्यीय टीम में पंत के अलावा दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल नहीं है। मध्यक्रम में बल्लेबाज के तौर पर मनीष पांडे या केदार जाधव में से किसी एक को मौका मिल सकता है।