मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से तेज बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है।जिससे पहले से पड़ी हुई बर्फ तेजी के बारिश होने के कारण पिघल सकती है और एवलॉन्च जैसी स्थिति बन सकती है।मौसम विभाग ने सीमा पर आर्मी कैंप के साथ ही सीमा से सटे हुए रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार गर्म हवा के कारण बर्फ अधिक नहीं गिरेगी, बारिश ज्यादा होगी। इस कारण पहाड़ों पर हिमस्खलन की भी आशंका है। खासकर औली, चमोली, बद्रीनाथ, पिथौरागढ़ में बर्फ फिसलने से दिक्कत हो सकती है, इसलिए सतर्क रहना होगा।
17 जनवरी को भी बारिश और बर्फबारी होगी, लेकिन पहले दिन की अपेक्षा कम होगी। इस दौरान मसूरी, चकराता, धनोल्टी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, टिहरी, पौड़ी सहित 2000 मीटर या इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 18 जनवरी को भी हल्की बारिश होने की संभावना है।