Home उत्तराखंड कड़ाके की ठंड़ में हीटर बाजार हुआ गर्म।

कड़ाके की ठंड़ में हीटर बाजार हुआ गर्म।

741
SHARE

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। उत्तराखण्ड़ की बात की जाए तो पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद मैदानी क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं। लोग ठंड़ से निजात पाने के लिए अलाव का भी सहारा ले रहे हैं।वहीं कड़ाके की ठंड के कारण इन दिनों हीटर की मांग में भी जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है। देहरादून के बाजारों में भी तरह-तरह के हीटर देखे जा रहे हैं, और इनकी खूब बिक्री हो रही है। नैनीताल में भी कड़ाके की ठंड की वजह से हीटरों की मांग में एकदम बढ़ोतरी देखने को मिली है, आलम यह है कि बाजार में अब हीटर की कमी होने लगी है। वहीं हीटर कारोबारियों ने बढ़ती हुई मांग को देखते हुए अब बाजार में तरह-तरह के खूबसूरत हीटर के मॉडल मंगवाए हैं, जिनको लोग जमकर खरीद रहे हैं। हीटर व्यवसायियों की मानें तो पिछले साल की अपेक्षा इस बार हीटर की खरीददारी में करीब  30% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।इसी को देखते हुए बाजार में ऑयल हिटर, कार्बन हीटर,गैस हिटर, क़ुर्ट्स हीटर, हैलोजन हीटर समेत विभिन्न प्रकार के हीटर और ब्लोअर बाजार में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 350 से लेकर 15000 तक है।
बढ़ती ठंड़ से हीटर बाजार में तो तेजी देखी गई है, लेकिन लकड़ी और कोयले का कारोबार घटा है।बदलते समय के साथ लोगों ने ठंड को दूर रखने का नया माध्यम हीटर ढूंढ लिया है।वन विकास निगम नैनीताल की मानें तो पिछले साल की अपेक्षा इस बार करीब 50% लोगों ने लकड़ी और कोयले की खरीदारी कम की है।