नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के समर्थन के लिए भाजपा पूरे देशभऱ में जागरूकता अभियान चला रही है, भाजपा नेता व कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचकर सीएए व एनआरसी के मायने समझा रहे हैं। उत्तराखण्ड़ में भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता रैली व जुलूसों के माध्यम से आमजन तक पहुंचकर सीएए और एनआरसी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए रामनगर पहुंचे। अजय भट्ट ने रामनगर के एम पी हिन्दू इंटर कॉलेज के ग्राउंड में रैली को सम्बोधित किया, उन्होंने कहा कि विपक्ष सीएए और एनआरसी को लेकर भ्रम फैला रहा है। इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी यहां पहुंची। ठंड और शीतलहर के उपरांत भी भीड़ निकलकर सड़कों पर आई जिसमें महिलाओं की खासी भागीदारी देखी गई।स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सीएए के समर्थन में रैली का आयोजन किया था।उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।