Home अपना उत्तराखंड देहरादून उत्तराखण्ड़ की इस बहादुर बेटी को किया जाएगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से...

उत्तराखण्ड़ की इस बहादुर बेटी को किया जाएगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित।

644
SHARE

पौड़ी जिले की ग्राम देव कुंडई निवासी 11 वर्षीय राखी रावत पुत्री दलवीर सिंह रावत को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली की ओर से वर्ष 2019 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए राखी का चयन किया गया है। राखी ने गुलदार से भिड़ कर अपने चार वर्षीय छोटे भाई राघव की जान बचाई थी, उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसे सम्मानित करेंगे।  चार अक्टूबर 2019 को गुलदार ने उस वक्त राखी के भाई राघव पर हमला कर दिया था जब वह अपनी मां के साथ खेत से लौट रहे थे, लौटते वक्त राखी भाई के साथ आगे-आगे चल रही थी और मां शालिनी देवी पीछे थीं। तभी गुलदार ने राखी के भाई पर हमला कर दिया। गुलदार से बचाने के लिए राखी अपने भाई से लिपट गई। गुलदार के पंजों और नाखूनों से लहूलुहान होने के बावजूद राखी ने भाई को नहीं छोड़ा। इतने में पीछे आ रही मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार भा गया। इसके बाद राखी का कई अस्पतालों में इलाज हुआ। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।वह अपने गांव के नजदीक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरकंडाई में कक्षा पांच की छात्रा है। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए राखी के चयन होने पर प्रदेश में खुशी की लहर है, उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने भी राखी के चयन पर खुशी जताई है।