देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज स्टेडियम में उत्तराखण्ड में पहली बार समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड़, क्रिकेट एशोसिएशन फार द ब्लाइंड इन इंडिया, टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड़, यू.एच.आई.एम.टी ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं उत्तराखण्ड़ विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के संयुक्त तत्वाधान में इनडसइंड बैंक भारत-नेपाल टी 20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, 6 से 8 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित इस सीरीज का उद्घाटन उत्तराखण्ड़ के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया, यशपाल आर्य ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।उन्होंने इस तरह के आयोजन राज्य के अन्दर कराने पर आयोजकों को भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित क्रिकेट एशोसिएसन आफ उत्तराखण्ड़ एवं बीसीसीआई उत्तराखण्ड़ के अध्यक्ष जीत सिंह गुनसोला ने दोनों टीमों का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए इस प्रकार के क्रिकेट आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया।
भारत व नेपाल की दृष्टिबाधित टीमों के बीच खेले गए टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच में भारत ने नेपाल को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया।सुबह भारतीय टीम के कप्तान दीपक मलिक ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया,भारतीय टीम के गेंदबाज विनीत कुमार ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया।नेपाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए, नेपाल की तरफ से हेमराज ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। जीत के लिए मिले 129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।भारत की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय टीम में पदार्पण कर रहे विनीत कुमार ने अर्धशतक जमाया और 53 रन बनाकर नाबाद रहे।विनीत कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, विनीत ने गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट हासिल किया तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम से सबसे अधिक नाबाद 53 रन बनाए।
वहीं यू.आई.एच.एम.टी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।उन्होंने भारत व नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों को याद करते हुए अपने संस्थान में पढ़ रहे नेपाली मूल के छात्र-छात्राओं के तरफ से भी दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी।यूएचआईएमटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों की हौंसलाअफजाई की और मैच का आनंद उठाया।