भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ‘पिंक बॉल टेस्ट’ में पारी से जीत दर्ज कर नया इतिहास रचा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में लगातार दोनों मुकाबले जीत कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए पिछले छह लगातार मुकाबलों ने टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास को बदल दिया।
भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तरह खेले गए मुकाबलों में पारी की बड़ी जीत दर्ज कर टेस्ट क्रिकेट में नया कमाल कर दिखाया है। इन तीनों टीमों ने लगातार छह टेस्ट मैच को पारी से जीत कर नया रिकॉर्ड बना डाला है। इससे पहले कभी भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी लगातार छह टेस्ट मैचों में टीम ने पारी से जीत दर्ज नहीं की थी।
बदला 143 साल पुराना टेस्ट इतिहास
साल 1876 में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली टेस्ट सीरीज खेली गई थी। 143 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि पिछले छह लगातार टेस्ट मैचों में टीम ने पारी के अंतर से जीत हासिल की है। पिछले छह मैचों पर अगर नजर डालें तो मुकाबले की विजेता टीम ने महज एक बार ही बल्लेबाजी की है। इससे पहले कभी भी लगातार छह टेस्ट मैच में पारी की जीत देखने को नही मिली थी। इसमें भारतीय टीम के नाम चार, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नाम एक -एक पारी की जीत दर्ज है।
टीम इंडिया ने पारी की जीत से रचा इतिहास
पिछले जो छह मुकाबलों में टीमों ने पारी की जीत दर्ज की है उसमें भारतीय टीम के नाम चार जीत है। भारत ने पुणे और रांची में साउथ अफ्रीका को पारी के अंतर से हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने पहले इंदौर और फिर कोलकाता में भी पारी के अंतर से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पारी से जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में पाकिस्तान को पारी और 5 रन से हराया।
भारत ने कोलकाता में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया।
न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में इंग्लैंड को पारी और 65 रन से हराया।