देहरादून : दून व आसपास के क्षेत्रों में देर रात हुई बारिश से ठंड में भी इजाफा हो गया। बता दें कि दून में पिछले कई दिनों से आसमान में बादल तो छा रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन सोमवार देर रात करीब 12 बजे अचानक बदरा बरस पड़े। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार बुधवार से फिर से देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में मौसम करवट लेगा। दून में बादल छाये रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के 12 में से आठ शहरों में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान मुक्तेश्वर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार इन हवाओं के कारण राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव होगा। इस दौरान तीन हजार मीटर तक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम का यह मिजाज पूरे सप्ताह बना रहेगा। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों पर इसका असर कम रहेगा। सोमवार को भले ही प्रदेश में मौसम साफ रहा। चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में गुनगुनी धूप लोगों को राहत का अहसास कराती रही, लेकिन मंगलवार से मौसम का मिजाज तल्ख हो सकता है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान से चला पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) साइक्लोन के रूप में सक्रिय हो गया है। यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे उत्तराखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के साथ तेज बारिश के भी आसार हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। शुक्रवार और शनिवार को यह कुछ धीमा होगा, लेकिन एक और दो दिसंबर को इसमें फिर तेजी आएगी। बिक्रम सिंह के अनुसार इससे पहले वर्ष 2015 में ऐसी स्थिति बनी थी।