देहरादून समेत प्रदेशभर में खेल महाकुंभ का आज से आगाज हो गया है। नानूरखेड़ा स्थित पीआरडी निदेशालय में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। न्याय पंचायत स्तर से आज प्रतियोगिताएं शुरू हुई, जिसमें विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। 25 नवंबर से 30 नवंबर तक न्याय पंचायत स्तर पर मुकाबले होंगे। उसके बाद विकासखंड और जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। इस बार के खेल महाकुंभ में दौड़ खेल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
इसके लिए बालक और बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में आकर्षक पुरस्कार के रूप में दो कारें दी जाएंगी। खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। न्याय पंचायत स्तर पर शुरू होने जा रही प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अच्छी संख्या में पंजीकरण किए गए हैं।
खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सचिवालय परिसर में खेल महाकुंभ-2019 के लिए गठित राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक ली। इसमें निर्णय लिया गया कि खेल महाकुंभ का आगाज 25 नवंबर से न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ होगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और फिर राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
आयोजन स्थल व खिलाड़ियों के आवास स्थल पर साफ-सफाई और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था राज्य स्तर पर शहरी विकास विभाग और जिला स्तर पर जिलाधिकारियों के निर्देशन में की जाएगी। खिलाड़ियों को लाने और ले जाने की व्यवस्था का जिम्मा परिवहन विभाग पर रहेगा। समीक्षा बैठक में खेल सचिव बृजेश कुमार संत, अपर सचिव ग्राम्य विकास उदय राज सिंह, अपर सचिव पंचायती राज हरिचंद्र सेमवाल, अपर सचिव शहरी विकास विनोद कुमार सुमन समेत अन्य मौजूद रहे।
जल्द करें पंजीकरण
जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश ममगाईं ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मौके पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने आवेदन नहीं किया है, वे जल्द पंजीकरण करवा लें।
यहां बनेंगे प्रशिक्षण शिविर
बैठक में खेल मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि टैलेंट हंट से चयनित प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए युवा केंद्र आमवाला देहरादून, बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल कूल्हा ऊधमसिंहनगर और स्पोटर्स स्टेडियम हल्द्वानी में प्रशिक्षण शिविर स्थापित किए जाएंगे।