उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। उत्तराखंड में चारधाम की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का डेरा है। कई पर्वतीय जनपदों में हल्की बूंदाबांदी से सर्दी भी बढ़ गई।सुबह कुछ देर मौसम सुहावना रहा और धूप खिली रही। लेकिन सुबह नौ बजे के बाद बादल छाने लगे थे। दिन बढ़ने के साथ ही मौसम का मिजाज भी खराब होता रहा।
उधर, केदारनाथ में सुबह से बादल छाए रहे। यहां चोराबाड़ी, वासुकीताल समेत अन्य ऊंचाई वाले चोटियों में बर्फबारी हुई। धाम में मौजूद वुड स्टोन के प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि चोटियों पर बर्फबारी के चलते केदारपुरी में ठंड बढ़ गई है। सुबह, शाम और रात्रि को तापमान माइनस में होने से दिक्कतें हो रही हैं।
चमोली जिले में दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। निचले क्षेत्रों में कोरी ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और नीती घाटी सहित अन्य जगह पर बर्फबारी हुई। हेमकुंड और नीती घाटी में तापमान माइनस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बर्फबारी के आसार जताए थे।कल भी 3000 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। राजधानी देहरादून सहित मैदानी जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि यहां बारिश का अनुमान नहीं है।