Home उत्तराखंड देहरादून: हर्रावाला स्टेशन तक नही जा रही है रोडवेज बस और न...

देहरादून: हर्रावाला स्टेशन तक नही जा रही है रोडवेज बस और न कोई ऑटो, रेलयात्री परेशान..

807
SHARE

यार्ड रिमॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार कार्य के चलते दून स्टेशन से ट्रेनों का संचालन गत् 10 नवंबर से तीन महीने तक ठप है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे नंदा देवी और शताब्दी एक्सप्रेस को 45 दिन के लिए हर्रावाला स्टेशन से संचालित कर रहा है। दोनों ट्रेनें वहीं तक आ रही हैं और वहीं से रवाना भी हो रही हैं। लेकिन, हर्रावाला स्टेशन से यात्रियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहां से शहर और आसपास के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट की समुचित व्यवस्था ही नहीं हैं। वाहनों के लिए स्टेशन पर मारामारी की स्थिति है। स्टेशन तक न रोडवेज बसें जा रही है और न कोई ऑटो, विक्रम और सिटी बस। जबकि रेलवे, रोडवेज और परिवहन विभाग ने स्टेशन पर लोकल ट्रांसपोर्ट के पर्याप्त बंदोबस्त करने के दावे किए थे। शुक्रवार को अमर उजाला टीम ने हर्रावाला स्टेशन का दौरा कर यात्रियों को हो रही दिक्कतों को जाना।

दोपहर 12 बजे: करीब आधे घंटे बाद शताब्दी एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंचने वाली है। कुछ लोग स्टेशन और कई पार्किंग में निजी वाहनों के साथ मौजूद हैं। पूछने पर बताया गया कि यहां से वाहनों की दिक्कत के कारण वे अपने परिचितों को लेने आए हैं।

दोपहर 12.33 बजे: शताब्दी एक्सप्रेस हर्रावाला स्टेशन पर पहुंच गई है। यात्री ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतर रहे हैं। कुछ परिचितों के सामान लेकर स्टेशन से बाहर निकले। कुली वहां प्लेटफार्म पर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। जिससे कई यात्रियों को सामान ले जाने में दिक्कत हो रही है।

दोपहर 12.40: कई यात्री अपने परिचितों के साथ उनके वाहनों से निकल गए। कई यात्री बाहर खड़े कुछ ऑटो के लिए मारामारी नजर आ रही है। रोडवेज, सिटी बस के अलावा विक्रम तो वहां थे ही नहीं, ऑटो भी चंद गिनती के ही थे।

दोपहर 1.05 बजे: अब तक कई यात्री हाईवे तक पैदल ही जाकर विभिन्न वाहनों से रवाना हो चुके हैं। 10-15 यात्री अब भी ओला-उबर जैसी कंपनियों के वाहनों के लिए ट्राई कर रहे हैं, लेकिन वहां इन वाहनों की लोकेशन ही नहीं मिलती। कुछ यात्री गूगल से स्थानीय ट्रेवल एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन, उसके लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।
सुबह देहरादून से जाते समय रोडवेज की कुछ बसें तो हर्रावाला स्टेशन गई थी। दोपहर में नहीं जा रही हैं तो यह दिक्कत वाली बात है। इस बारे में परिवहन विभाग और रोडवेज के अधिकारियों से बात की जाएगी।