Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड : साइबर क्राइम के खिलाफ ऐसे दर्ज करें शिकायत..तुरंत होगा समाधान

उत्तराखंड : साइबर क्राइम के खिलाफ ऐसे दर्ज करें शिकायत..तुरंत होगा समाधान

810
SHARE

उत्तराखंड में साइबर क्राइम पर लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी पहल शुरू की है। आइए इस बारे में जानिए।

साइबर क्राइम देश और दुनिया में ये बढ़ता जा रहा है और इस पर लगाम लगाना भी बेहद जरूरी है। आपने कई बार देखा होगा कि सोशल साइट्स या फिर वॉट्सऐप के माध्यम से कई बार कुछ ऐसी चीजें फॉरवर्ड और शेयर की जाती हैं, जो कि गलत है। ये सब बातें साइबर अपराध की श्रेणी में आती हैं। अब साइबर क्राइम पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए अशोक कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि साइबर अपराध की अब ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पोर्टल www.cybercrime.gov.in की शुरुआत की है, जहां कोई भी नागरिक बच्चों को अश्लील ढंग से पेश करने वाली सामग्री (पोर्नोग्राफी) अश्लीलता के प्रसार, अश्लील यौन सामग्री और ऑनलाइन यौन दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आइए इस बारे में आपको कुछ और भी खास बातें बता देते हैं।

ये पोर्टल कई लिहाज से आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें नागरिक बाल अश्लीलता और बाल लैंगिक दुर्व्यवहार सामग्री या बलात्कार और सामूहिक बलात्कार से जुड़े यौन मामलों की गुमनाम शिकायत भी कर सकेंगे।इस पोर्टल पर रिपोर्ट की गयी सूचना/सामग्री को संबंधित राज्य पुलिस द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही तथा पंजीकृत अपराधों पर संबंधित पुलिस स्टेशन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित या शिकायतकर्ता अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रिपोर्ट और ट्रैक विकल्प चुनकर अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई को भी जान सकते हैं। इसके अलावा टॉल फ्री नम्बर 155260 पर इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कुल मिलाकर कहें तो उत्तराखंड पुलिस की ये एक बेहतरीन पहल है