Home खास ख़बर देहरादून : 90 दिन के लिए थमे ट्रेनों के पहिये ।

देहरादून : 90 दिन के लिए थमे ट्रेनों के पहिये ।

827
SHARE

देहरादून : दून रेलवे स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य शुरू हो गया। इसके साथ स्टेशन से 90 दिन के लिए ट्रेनों की आवाजाही थम गई है। इसकी जानकारी न होने के चलते सुबह से शाम तक यात्री स्टेशन पहुंचते रहे।

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य संपन्न होने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा। स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि कंस्ट्रक्शन विंग आधुनिक मशीनरी के साथ यार्ड रिमॉडलिंग में जुट गई है। तीन महीने बाद देहरादून स्टेशन नए रूप में दिखाई देगा। इसका फायदा यात्रियों को मिलेगा। जल्द से जल्द यार्ड रिमॉडलिंग को पूरा करने की कोशिश है। इस कारण देर रात तक कार्य किया जा रहा है।

उप मुख्य अभियंता ने बुलाई बैठक

यार्ड रिमॉडलिंग शुरू कराने के लिए मुरादाबाद मंडल से उप मुख्य अभियंता (कंस्ट्रक्शन) अतुल गुप्ता रविवार को देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर, सहायक अभियंता सुधीर कुमार, रवि प्रकाश और ठेकेदारों के साथ बैठक करके यार्ड रिमॉडलिंग के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उप मुख्य अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि सहायक अभियंता सुधीर कुमार व रवि प्रकाश यार्ड रिमॉडलिंग पूरा होने तक देहरादून स्टेशन पर ही मौजूद रहेंगे।

सात फरवरी तक बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन

यार्ड रिमॉडलिंग के चलते सात फरवरी 2020 तक दून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यहां आने वाली कई ट्रेनें पूरी तरह रद हैं तो कई हर्रावाला, हरिद्वार, नजीबाबाद और सहारनपुर स्टेशन से संचालित होंगी।

डोईवाला यार्ड में भी होगा कार्य

देहरादून में रिमॉडलिंग के दौरान ही डोईवाला यार्ड में भी कार्य किया जाएगा। डोईवाला में 18 कोच वाली ट्रेन प्लेटफार्म में खड़ी हो सके, इसके लिए यार्ड रिमॉडलिंग की जाएगी।

यार्ड रिमॉडलिंग में होंगे ये कार्य

  • सभी रेल ट्रैक उखाड़कर उनकी जगह नई पटरी बिछाई जाएंगी।
  • यार्ड रिमॉडलिंग के बाद 18 कोच वाली ट्रेन देहरादून में खड़ी हो सकेगी, अभी      12 से 13 कोच की ट्रेनें ही आती हैं।
  • यार्ड रिमॉडलिंग के बाद स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म हो जाएंगे, अभी चार हैं।
  • केबिन कार्य इलेक्ट्रॉनिक हो जाएगा, अभी यह मैनुअल किया जाता है।
  • शंटिंग नेक में बदलाव होगा, दुर्घटनाओं से मिलेगा छुटकारा।
  • स्टेशन पर दो शंटिंग नेक होंगी। अभी एक शंटिंग नेक है।