Home उत्तराखंड देहरादून; मधु चौहान बनी अध्यक्ष, जिला पंचायत सभागार में शपथग्रहण समारोह आज..

देहरादून; मधु चौहान बनी अध्यक्ष, जिला पंचायत सभागार में शपथग्रहण समारोह आज..

888
SHARE
जिले की सरकार अथवा जिला पंचायत पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। विधायक मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी मधु चौहान ने कांग्रेस की अंजिता पंवार को 16 मतों से हराकर पंचायत अध्यक्ष बनीं। आज शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में उनका शपथग्रहण समारोह प्रस्तावित है। इससे पहले बृहस्पतिवार को उनके समर्थकों ने मधु चौहान का फूल मालाओं से स्वागत किया और कलेक्ट्रेट के पास विजय जुलूस निकाला।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बृहस्पतिवार को 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सी. रविशंकर और उपजिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा की मौजूदगी में सभी 30 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। मतदान प्रक्रिया दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। उसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई तो मधु चौहान के खाते में कुल 23 वोट आए।

ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला
जबकि, कांग्रेस की अंजिता पंवार को केवल सात वोट मिल पाए। चूंकि, भाजपा पहले से जीत के प्रति आश्वस्त थी तो कलेक्ट्रेट के बाहर सैकड़ों भाजपाई एकत्र रहे। इसके अलग कांग्रेस खेमे में सुबह से खामोशी छाई रही। परिणाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला।

विजय जुलूस में विधायक मसूरी गणेश जोशी, विधायक विकासनगर एवं मधु चौहान के पति मुन्ना सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं और जिला पंचायत सदस्यों का आभार जताया।

गलत दिशा में पहुंचा जुलूस, लगा जाम 

जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर कब्जा करने के बाद उत्साहित भाजपाइयों को रास्ते का भी ध्यान नहीं रहा। पहले से निर्धारित रूट के उलट कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट के सामने से चले थे। जुलूस डाउन लेन (घंटाघर से प्रिंस चौक) की ओर जाना था, लेकिन वे डिवाइडर पार कर अप लेन (प्रिंस चौक से घंटाघर) पर आ गए। इससे वहां पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिसकर्मियों को खुलवाने में मशक्कत का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे बाद गांधी रोड पर स्थिति सामान्य हो पाई।