Home उत्तराखंड केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे नौ नवंबर को परेड ग्राउंड में...

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे नौ नवंबर को परेड ग्राउंड में होने वाले स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ…

785
SHARE

नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून आएंगे। वे परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों में पहली बार राज्य स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने बृहस्पतिवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि सरकार की ओर से श्रीनगर, अल्मोड़ा आदि समेत सात स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।

सबसे बड़ा कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस के दिन नौ नवंबर को परेड ग्राउंड में होगा। भारत भारती के नाम से होने वाले इस कार्यक्रम में 22 से अधिक राज्यों की लोक संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी। उत्तराखंड में पढ़ने वाले विभिन्न राज्यों के छात्र अपने प्रदेशों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

भव्य झांकी में शामि होंगे 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं

इस दौरान पांच किलोमीटर की भव्य झांकी निकाली जाएगी, इसमें 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। झांकी का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। पूरा कार्यक्रम ‘भारत को जानों’ थीम पर होगा।

बैठक में प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव अशोक कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा एससी पंत, समन्वय संस्कृति विभाग बलराज नेगी और विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कुछ विवि में खत्म नहीं होगा सेमेस्टर सिस्टम
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि दून विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और कुमाऊं विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम समाप्त नहीं होगा। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले से तय किया है कि महाविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम को खत्म किया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालयों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सेमेस्टर सिस्टम को इसी वर्ष से समाप्त किया जाएगा।