Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड : 9 साल की बच्ची को माँ ने जान से मार...

उत्तराखंड : 9 साल की बच्ची को माँ ने जान से मार डाला, पिता ने शव को ठिकाने लगाया ।

1367
SHARE

आखिर आज के समाज में रिश्तो को क्या हो गया है? क्यों छोटी छोटी सी बात पर हम अपना आपा खो देते हैं और कुछ गलत कर लेते हैं? फिर उस गलती पर पर्दा डालने के लिए हम 100 झूठ बोल देते हैं। उत्तराखंड से भी रिश्तो की बेरहमी से कत्ल की एक खबर सामने आई है। एक बच्ची देर से घर लौटी तो उसकी मां ने उसे जान से मार दिया और उसके बाप ने शव को ठिकाने लगा दिया। 9 साल की वह बच्ची अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी ही थी कि वह देर से घर लौटी थी। इतने में ही गुस्से से आगबबूला हुई मां ने उसे डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से से मार डाला, जिसके कारन बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और इस अपराध को छुपाने के लिए सौतेले पिता ने उसके शव को गन्ने के खेत में जा कर फेंक दिया। 27 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि बच्ची गुमशुदा हो गई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और इसकी छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस जब छानबीन कर रही थी तो 1 नवंबर को बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों को बुलाया गया और शव की शिनाख्त करवाई गई लेकिन परिजनों के बयानों में कुछ अलग अलग बातें सामने आई पुलिस से पुलिस का शक गहरा गया और कड़ी पूछताछ के बाद सारा सच सामने आ गया। यह पूरी घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है 7 दिन से लापता बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला तो हर कोई दंग रह गया फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर बच्ची के मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है। सवाल एक बार फिर वही है कि आखिर क्यों छोटी छोटी सी बातों पर हम लोग अपना आपा खो देते हैं और रिश्तो का कत्ल कर बैठते हैं।