देहरादून राजधानी के क्लेमेंटाउन थाने को इस साल प्रदेश में बेस्ट थाना माना गया है। पुलिस मुख्यालय की चयन समिति ने इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की तरफ से थाने को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
केन्द्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी हर साल प्रदेश में बेस्ट थाने का अवॉर्ड घोषित करती है। करीब तीन माह पहले प्रदेश के 158 थानों की तरफ से बेस्ट थाने का अवॉर्ड पाने को निर्धारित मानकों के आधार पर अपना आवेदन भेजा था। गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला और कुमाऊं रेंज के डीआईजी जगत राम जोशी ने अपने-अपने परिक्षेत्र से पांच थानों के नाम मुख्यालय को प्रेषित किए थे।
इन्हें अपराधों के अनावरण, माल के निस्तारण, थानों की सफाई, रिकार्ड को व्यवस्थित रखने जैसे मानकाें को लेकर नंबर आवंटित किए गए थे। पुलिस मुख्यालय पर गठित चयन समीति ने मंगलवार को बेस्ट थाने के अवॉर्ड की घोषणा की। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि इस साल का बेस्ट थाने का अवॉ.र्ड राजधानी के क्लेमेंटाउन थाने को दिया गया है।
मुख्यमंत्री की तरफ से जल्द ही थाने को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। एसएसपी अरुण मोहन जोशी और पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने सीओ सदर लोकजीत सिंह, थाना प्रभारी नरोत्तम बिष्ट समेत थाने के सभी पुलिसकर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।