कई लोगों को उनका बिजली का बिल ज्यादा आने की शिकायत होती है। कुछ लोगों को लगता है कि उनका बिजली का मीटर ज्यादा ‘भाग’ रहा है। वहीं कभी-कभी इस बात की भी संभावना होती है कि आपके घर का कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान तकनीकी तौर पर खराब हो गया हो और वह अपनी स्टैंडर्ड क्षमता से ज्यादा बिजली का उपयोग कर रहा हो। लेकिन अब ऐसी किसी भी आशंका पर आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।
दिल्ली आईआईटी के एक छात्र ने ऐसा ‘स्मार्ट एनर्जी मीटर’ तैयार किया है, जो आपको यह बता देगा कि आपके घर का कौन सा यंत्र जरूरत से ज्यादा बिजली का उपयोग कर रहा है। आप अपने घर के मुख्य मीटर में इस डिवाइस को लगाकर यह भी पता कर सकेंगे कि आपका मीटर सही मात्रा में बिल दिखा रहा है या इसमें कोई गड़बड़ी है।
स्मार्ट एनर्जी मीटर मुख्य मीटर के साथ जोड़कर लगाया जा सकता है। ऐसे में यह पूरे घर में बिजली की खपत की मात्रा बता देगा। घर में उपयोग किए जा रहे यंत्रों में उपभोग की जा रही कुल बिजली की तुलना में ज्यादा बिल आने पर लोग इसी मीटर को किसी भी यंत्र के साथ लगाकर यह चेक कर सकेंगे कि वह यंत्र अपनी स्टैंडर्ड क्षमता से कितना ज्यादा बिजली उपभोग कर रहा है। ऐसी स्थिति में वे अपने यंत्र को सही करवाकर बिजली का बिल कम कर सकेंगे। यह यंत्र बड़ी कंपनियों के लिए विशेष कारगर हो सकता है, जहां बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है