Home अपना उत्तराखंड अपनी उम्मीदों पर खरी उतरती SDRF आंध्रप्रदेश से रेस्क्यू कर वापस लौटी…

अपनी उम्मीदों पर खरी उतरती SDRF आंध्रप्रदेश से रेस्क्यू कर वापस लौटी…

809
SHARE

15 सितम्बर को आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी में नाव पलटने की दुर्घटना में लापता सैलानियों की तलाश एवं बचाव हेतु उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ की 06 सदस्य टीम बिना समय गंवाये सहायता के लिए 16 सितम्बर को आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वार सोनार सिस्टम तथा अंडरवाटर ड्रेन की मदद से नदी के नीचे सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। 02 दिवास में SDRF द्वारा दुर्घटना में लापता 23 सैलानियों के शवों को बरामद किया गया।

दिनाँक 21.09.19 को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय रेस्क्यू कार्य हेतु K. Kanna Babu, स्पेशल कमिशनर, डिजास्टर मैनेजमेंट, आंध्र-प्रदेश सरकार द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री अनिल के रतूड़ी, डीजीपी सर द्वारा आंध्र प्रदेश में उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य कर लौटी SDRF की रेस्क्यू टीम को बधाई दी गयी।