अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनसेहत
आयुष्मान योजना में अब मिलेगी आयुर्वेद और होम्योपैथिक इलाज की सुविधा

अटल आयुष्मान योजना में जल्द ही कार्ड धारकों को आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा में इलाज की सुविधा भी मिल सकेगी। वर्तमान में योजना के तहत कार्ड धारकों को सिर्फ ऐलोपैथिक से इलाज कराने की सुविधा है।
जो मरीज आयुर्वेद, होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से बीमारी का इलाज करना चाहते हैं, उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। क्योंकि इलाज की ये पद्धतियां योजना के तहत सूचीबद्ध नहीं हैं।
प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना लागू होने के एक साल 23 सितंबर को पूरे हो जाएंगे। योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों को ऐलोपैथिक पद्धति से इलाज की सुविधा मिल रही है। योजना में देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी को शामिल करने की मांग लंबे समय से उठ रही है।