Home अपना उत्तराखंड पिथौरागढ़-देहरादून के बीच हवाई सेवा आज से शुरू…

पिथौरागढ़-देहरादून के बीच हवाई सेवा आज से शुरू…

807
SHARE

नैनीसैनी हवाई पट्टी से देहरादून के लिए हवाई सेवा आज से शुरू हो गई। इसके लिए बृहस्पतिवार को ट्रायल उड़ान हुई। इस बार देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच सीधी सेवा चलेगी। पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच एक दिन में कुल दो फ्लाइटें चलेंगी। जबकि इससे पहले सेवा के दौरान विमान पंतनगर होकर देहरादून के लिए रवाना होता था।

देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच हैरिटेज कंपनी नौ सीटर विमान चला रही है। हेरिटेज की साइट पर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। हेरिटेज की साइट के अनुसार एक तरफ का किराया 1760 रुपये है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन पिथौरागढ़-देहरादून के लिए दो फ्लाइट चलेंगी।

समयः
देहरादून से सुबह 07:55 प्रस्थान पिथौरागढ़ 08:50 आगमन – पिथौरागढ़ 09:10 प्रस्थान देहरादून 10:00 आगमन

देहरादून 10:25 प्रस्थान पिथौरागढ़ 11:10 आगमन – पिथौरागढ़ दोपहर 01:10 देहरादून 02:00 आगमन