Home अपना उत्तराखंड ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कारवाई…

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कारवाई…

975
SHARE

श्री अशोक कुमार आईपीएस, डीजी, लॉ एंड आर्डर ने बताया कि समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से यह संज्ञान में आ रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में सभी जनपद प्रभारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि पुलिस पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी है, यदि कोई पुलिसकर्मी इन नियमों की अवहेलना करता है, तो उसके विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू कार्यवाही करें। साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है।