Home अपना उत्तराखंड टिहरी : गहरी खाई में गिरी स्कूल वैन…10 बच्चों की मौत की...

टिहरी : गहरी खाई में गिरी स्कूल वैन…10 बच्चों की मौत की खबर

1022
SHARE

एक दुखद खबर उत्तराखंड के टिहरी जिले से आ रही है, जहां प्रतापनगर में छात्रों से भरी स्कूल वैन गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 7 छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हादसे में हुई कैजुएल्टी को लेकर अब तक कोई साफ-साफ जानकारी नहीं मिली है। अलग-अलग सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार मृत बच्चों की संख्या 10 तक हो सकती है। बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस दुखद हादसे ने पूरे उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया है। टिहरी के लोग सदमे में हैं। मारे गए बच्चों के माता-पिता बिलख रहे हैं। बताया जा रहा है कि वैन में 20 स्कूली बच्चे सवार थे। जो कि सुबह घर से स्कूल जा रहे थे, पर ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।

घनसाली के पास बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन मदन नेगी स्कूल की थी, जो कि सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस वक्त क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चल रहा है। अलग-अलग सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मृतक बच्चों की संख्या 10 तक हो सकती है। प्रशासन ने अभी तक हादसे के शिकार बच्चों की संख्या को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। बच्चों के परिजन बिलख रहे हैं। हम ईश्वर से बच्चों की सलामती की प्रार्थना करते हैं। आप भी प्रार्थना कीजिए कि बच्चे सलामत हों। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों का हौसला बनाए रखे। हादसे से जुड़ी सूचनाएं राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाता रहेगा।