Home खास ख़बर सांस की बीमारी का हल है “पीपल का पेड़”

सांस की बीमारी का हल है “पीपल का पेड़”

1495
SHARE

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की बरसों से पूजा होती आ रही है और इसके पत्तों के इस्तेमाल से होने वाले स्वास्थ्य लाभ का लेखा-जोखा हमारे पुराणों में भी लिखा हुआ है। हालांकि इस बात से बहुत लोग वाकिफ नहीं होंगे कि पीपल का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इतना ही नहीं कई असहाय समझी जानी वाली बीमारियों में पीपल के पत्ते बेहद गुणकारी होते हैं और इसके जरिए इन बीमारियों का स्थायी उपचार किया जा सकता है। पीपल के पेड़ के उपयोग से नपुंसकता, अस्थमा, गुर्दे, कब्ज, अतिसार और अन्य बीमारियों को दूर किया जा सकता है।

हमारे शरीर के लिए पीपल का पेड़ बेहद लाभदायक है। पीलिया, रतौंधी, मलेरिया, खांसी और अस्थमा जैसी समस्याओं में पीपल की टहनी, लकड़ी, जड़ का प्रयोग किया जाता है। अगर आप भी  पीपल के पेड़ के स्वास्थ्य लाभ से अंजान है तो हम आपको इससे जुड़े ऐसे 5 फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके शरीर और सेहत दोनों को दुरुस्त कर सकते हैं।

सांस संबंधी समस्याओं को करता है दूर

अगर आप सांस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो पीपल का पेड़ आपके लिए बहुत  फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको बस करना ये है कि पीपल के पेड़ की छाल के अंदर वाला हिस्सा  निकालकर सुखा लें। उसके बाद उस सूखे हुए हिस्से का पाउडर बना लें और दवाई के रूप में सेवन करें। नियमित रूप से ऐसा करने पर सांस संबंधित कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। इतना ही नहीं आप इसके पत्तों को दूध में उबालकर पीएं। ऐसा करने से दमा की समस्या भी दूर होती है।

गैस या कब्ज से मिलती है निजात

अगर आप कब्ज या गैस की समस्या से जूझ रहे हैं तो पीपल के पत्तों का प्रयोग दवा के रूप में किया जा सकता है। पीपल के पत्ते पित्‍त नाशक भी होते हैं, जो पेट की समस्याओं में तुरंत राहत प्रदान करते हैं। आप पीपल के ताजे पत्‍तों का रस निकालकर सुबह-शाम पीएं। एक चम्‍मच पत्तों का रस पीने से पित्‍त की समस्याएं भी समाप्त हो सकती है।

दांतों के लिए फायदेमंद पीपल

पीपल के पेड़ से बनी दातुन दांत को मजबूत बनाने में बेहद फायदेमंद है। रोज सुबह इस दातुन से दांत साफ करने पर दांतों में दर्द की समस्या दूर हो जाती है। इतना ही नहीं आप पीपल की छाल, कत्था और काली मिर्च को बारीक पीसकर मंजन बना लें। नियमित रूप से ऐसा करने पर दांतों की किसी भी प्रकार की समस्या को दूर किया जा सकता है।

तनाव कम करने में फायदेमंद

पीपल के पत्तों में भरपूर मात्रा में  एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। नियमित रूप से इसके कोमल पत्ते चबाने से तनाव कम हो जाता है और बढ़ती उम्र का असर भी कम दिखाई देने लगता है।

दाद, खाज और खुजली से देता है राहत

दाद, खाज, खुजली जैसी त्वचा समस्या से राहत पाने में पीपल की छाल बेहद फायदेमंद है। पीपल की छाल को घिसकर प्रभावित हिस्से पर उसका लेप लगाने से फायदा होता है। अगर शरीर में अंदरूनी चोट लगी है तो पीपल के पत्तों का गर्म लेप लगाएं। ऐसा करने से दर्द और सूजन से राहत मिलती है। इसके साथ ही घाव को जल्द भरने में पीपल की छाल का लेप बहुत फायदा देता है। इससे उस हिस्से में होने वाली जलन भी कम होती है।