पीएम मोदी अब डिस्कवरी चैनल के सुपरहिट शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे। बकायदा 12 अगस्त का इसका पूरा एपिसोड आपको देखने को मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि इस एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड में भी हुई है। जी हां भारत के सबसे पुराने नेशनल पार्क ‘कॉर्बेट नेशनल पार्क में इसे शूट किया गया है। एपिसोड में बाघों,जंगलों के संरक्षण समेत कई खास बातें होंगी। इसके अलावा वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण बदलाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में भी बातें होंगी। पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स एक डोंगी (नाव) पर बैठकर जंगल की नदी को क्रॉस कर रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस एपिसोड पर बेयर ग्रिल्स का कहना है कि ‘पीएम मोदी को भारत के जंगलों के सफर पर ले गया। ये वास्तव में शानदार मौका है क्योंकि मैंने विश्व के एक बेहतरीन नेता के साथ समय बिताया और इस पर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं’। जंगल को लेकर बेयर ग्रिल्स का कहना है कि ‘जंगल हमें एहसास कराता है कि हम गोनों को एक दूसरे की जरूरत है’।
उधर प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि ‘मैं कई साल तक मैं पहाड़ों और जंगलों के बीच रहा हूं। एक बार पिर से समय गुजारना बहुत ही शानदार है’। आगे पीएम मोदी लिखते हैं कि ‘इस बार बेयर के साथ हूं, बेयर में कमाल की ऊर्जा है।’ ये एपिसोड पांच भाषाओं में आएगा और 180 देशों में देखा जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले बेयर ग्रिल्स के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स और कई हस्तियां भी नजर आ चुकी हैं। देखिए वीडियो