उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इन हादसों के बीच एक और बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल में बेजरो से कोटद्वार की तरफ आ रही GMOU की एक बस खाई में गिर गई। ये हादसा रिखणीखाल के पास हुआ है। अमर उजाला के मुताबिक हादसे में तीन यात्रियों के मरने की खबर आ रही है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मंगलवार दोपहर एक बजकर 54 मिनट के करीब हुआ है। बस बेजरो से कोटद्वार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जीएमओयू की बस रीठाखाल के पास बेकाबू होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने 20 घायलों को खाई से निकाला।
स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण और पोखड़ा से दो मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई हैं। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए जा रही है।
तस्वीर देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हादसा कितना भयावह था। लगातार बढ़ते हादसे उत्तराखंड का सीना छलनी कर रहे हैं।