Home अपना उत्तराखंड पहाड़ में भीषण हादसा, 3 लोगों की मौत, 15 लोग घायल

पहाड़ में भीषण हादसा, 3 लोगों की मौत, 15 लोग घायल

998
SHARE

उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इन हादसों के बीच एक और बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल में बेजरो से कोटद्वार की तरफ आ रही GMOU की एक बस खाई में गिर गई। ये हादसा रिखणीखाल के पास हुआ है। अमर उजाला के मुताबिक हादसे में तीन यात्रियों के मरने की खबर आ रही है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मंगलवार दोपहर एक बजकर 54 मिनट के करीब हुआ है। बस बेजरो से कोटद्वार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जीएमओयू की बस रीठाखाल के पास बेकाबू होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने 20 घायलों को खाई से निकाला।

BUS ACCIDENT AT PAURI GARHWAL RITHAKHAL स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण और पोखड़ा से दो मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई हैं। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए जा रही है।

BUS ACCIDENT AT PAURI GARHWAL RITHAKHAL तस्वीर देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हादसा कितना भयावह था। लगातार बढ़ते हादसे उत्तराखंड का सीना छलनी कर रहे हैं।