आईसीसी विश्व कप में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता और कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वेस्टइंडीज के लिए ये करो या मरो वाला मैच होगा, जबकि भारत अगर जीत दर्ज करता है तो सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर लेगा। भारत अभी तक टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हरा चुका है। मैनचेस्टर में मौसम भी अच्छा है और बारिश की कोई आशंका नजर नहीं आ रही है। पिच बल्लेबाजों की मददगार नजर आ रही है।
भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) : क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (डब्ल्यू), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलेन, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस