Home अपना उत्तराखंड बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, तीसरे को हल्द्वानी किया...

बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, तीसरे को हल्द्वानी किया रेफर

926
SHARE

कालाढूंगी थानांतर्गत गड़प्पू जंगल में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टरों ने दो मौसेरे भाइयों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक का इलाज हल्द्वानी निजी अस्पताल में चल रहा है।

मंगलवार दोपहर काशीपुर की प्रकाश कॉलोनी महुआखेड़ागंज निवासी अक्रांत सिंह (20) पुत्र सुखदेव सिंह, उसका मौसेरा भाई जपनीत सिंह (17) पुत्र अवतार सिंह निवासी बेरिया दौलत बाजपुर और तनवीर सिंह दोराहा निवासी कार (यूके06/एन 1100) से कालाढूंगी नया गांव स्थित अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में किसी काम से गए थे। वे एक साथी को कालाढूंगी छोड़कर लौट रहे थे कि गड़प्पू जंगल में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें किसी वाहन से सीएचसी लाया गया। डाक्टरों ने जपनीत सिंह और अक्रांत सिंह (रिश्ते में मौसेरे भाई) को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल तनवीर सिंह को बाजपुर के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराकर रुद्रपुर भेजा गया। वहां उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। एसएसआई राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। बताते हैं कि तीनों साथी कालाढूंगी नया गांव स्थित अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल से किसी बच्चे की मार्कशीट लेने गए थे।