रुद्रपुर : नशे की तस्करी रोकने तथा नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्तटीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक सहित एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ा गया आरोपी यूपी क्षेत्र से स्मैक लाकर उधम सिंह नगर व नैनीताल जिले के तमाम क्षेत्रों में सप्लाई करता था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई पंकज बेलवाल, एचसीपी दीपक अरोरा, कां. देवराज सिंह, कां. संजीव कुमार की टीम ने नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित काली मंदिर तिराहे से एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी ग्राम धनसारा, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी बब्बू पुत्र सईद अहमद के पास से करीब 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बब्बू ने बताया कि उसके द्वारा उत्तराखंड- उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित ग्राम परोही से अवैध स्मैक लाकर उधम सिंह नगर के बाजपुर व नैनीताल जिले के कोटाबाग, कालाढूंगी क्षेत्र में सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं जो कि अवैध स्मैक की तस्करी में लिप्त हैं। उन्होंने बताया कि अवैध स्मैक व नशे का कारोबार क्षेत्र में किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाकर नशे की तस्करी रोकने की दिशा में कड़े कदम उठाए जाएंगे ।